हिसार

एशिया फुटबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में सदलपुर की 8 बेटियों का हुआ चयन

आदमपुर (अग्रवाल)
मंगोलिया में 15 से 23 सितम्बर तक आयोजित होने वाले एशिया फुटबाल कप अंडर-16 में आदमपुर के गांव सदलपुर की 8 खिलाडिय़ों का चयन भारतीय टीम में हुआ है। 23 सदस्यीय भारतीय टीम में एक ही गांव सदलपुर की 8 खिलाडिय़ों के चयन होने से गांव में खुशी का माहौल बना है। चुनी गई लड़कियों में मनीषा गोलकीपर, रीतू, कविता, पूनम, किरण, निशा, वर्षा और अंजू शामिल हैं।

इससे पहले भूटान में 9 से 18 अगस्त तक साउथ एशिया फुटबाल फैडरेशन चैंपियनशिप (सैफ) की अंडर-15 चैम्पिशियनशिप में भाग लेते हुए फाइनल में बंगलादेश को हराकर चैम्पियन बनी थी। इस चैंपियनशिप के लिए चुनी गई 23 लड़कियों में से 8 लड़कियां गांव सदलपुर की अलग-अलग ढाणियों से हैं। जो एक ही एकेडमी से तैयार होकर इस मुकाम तक पहुंची हैं।

पिछले 6 साल से प्रैक्टिस कर रही चैंपियनशिप में इन लड़कियों की भिड़ंत मंगालिया, पाकिस्तान सहित 4 देशों की टीम से होगी। ये सभी गांव चूली बागडिय़ान में विनोद फुटबाल एकेडमी से खेलकर यहां पहुंची हैं। पिछले 6 साल से प्रैक्टिस कर रही हैं। मनीषा, अंजू और पूनम इस क्वालीफायर राऊंड में दूसरी बार हिस्सा लेंगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सेक्टर 33 वासियों के आमरण अनशन से खुली एचएसवीपी अधिकारियों की नींद

प्रमुख समाजसेवी, राष्ट्रवादी और कर्मयोगी मोहनलाल लाहौरिया का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

गुजवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में चरणदास अठवाल पैनल ने दाखिल किया नामांकन

Jeewan Aadhar Editor Desk