हिसार

भारत बंद : हिसार में निभाई गई औपचारिकता, बड़े नेताओं के अभाव में नहीं मिला बंद को समर्थन

हिसार,
कांग्रेस के भारत बंद का असर हिसार में ना के बराबर रहा। समान्य दिनों की तरह ही हिसार में बाजार खुले रहे। कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उनकी अपील पर दुकानदारों ने महज 10 मिनट दुकानों के शटर गिराकर बंद की खानापूर्ति की।
हिसार में भारत बंद के दौरान पूर्व चेयरमैन व प्रदेश महामंत्री भुपेन्द्र गंगवा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित हिसार कांग्रेस भवन से चलकर के शहर के सभी बाजारों व चौकों पर व्यापारियों से बंद की अपील करते रहे। व्यापारियों ने महज औपचारिकता करके दुकानों को कुछ पलों के लिए बंद किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए। और कहा कि जब कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल 63 रुपय था तब भाजपाइयों ने अर्धनग्न अवस्था मे प्रदर्शन किया था। लेकिन आज जब पेट्रोल और डीजल 80 के पार हो गया है वो सभी शांत बैठे हुए है। आज भाजपा सरकार हर मोर्चे विफल हो रही है। और कहा कि भाजपा जाने का समय हो गया है। अशवनी शर्मा ने राफेल स्केम को लेकर भी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए। और कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने 4 साल में 5 बार कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर कर्मचारियों की आवाज दबाने का काम किया है।
प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र गंगवा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार से हर वर्ग में रोष है वो जनता को झूठे वादों एवं जुमले के सहारे समाज को लूटने का काम कर रहे है और कहा कि आज जो बंद बुलाया है वो बढ़ रहे कुशासन, खराब कानून व्यवस्था, बढ़ती बरोजगारी, गिरते रुपये, डीजल, पेट्रोल एवं गैस के बढ़ते दामों को लेकर है कहा कि आज का बंद भाजपा का भविष्य बिगाड़ देगा। आने वाले चुनावों में जनता झूठ एवं जमलेबाजी की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रामफल कमांडो,पवन शर्मा,प्रदेश सचिव कृष्ण यादव,एडवोकेट संदीप वशिष्ठ चेयरमैन लीगल सेल,राजबीर सन्धु पूर्व प्रत्याक्षी,मंगल डालिया प्रधान नागोरी गेट,रतन डालिया,पर्यावरण सेल लीलू राम चौहान,युवा नेता मनोज टाक,विकास टाक,राधा कृष्ण नारंग,ललित शर्मा जिंदल हाउस,संदीप स्वामी,स्नहेलता निम्बल,रूपा रानी,मंजू देवी,राजबाला शर्मा,रामशरन आहूजा,वरुण शर्मा,जोनी पंडत,सुनील गुज्जर,नरेंद्र भांखोर,विकास यादव,दीपक बलोदिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता सहित बाजारों में घूमकर भारत बंद की अपील की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएगा हरपथ हरियाणा मोबाइल एप, फोटो डालते ही जाएगा विभाग के पास

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता बढ़ाने को लगाया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त एकत्र

इन्हासमेंट पर होगा आरपार का संघर्ष, आमरण अनशन की तैयारियां पूरी