हिसार

एस्मा व दमन के खिलाफ रोडवेज कर्मियों ने मनाया काला दिवस, सरकार पर बरसे जनसंगठन

हिसार,
हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर एस्मा जैसे काले कानून लागू करने, पांच सितम्बर को शांतिपूर्ण हड़ताल के दौरान पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज व गिरफ्तारी करने तथा निलंबन सहित अनेक प्रकार की उत्पीडऩ की कार्रवाही के खिलाफ सोमवार को रोडवेज कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने काले झंडों के साथ शहर के बाजार, बस अड्डा व सिविल अस्पताल तक जुलूस निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई, सतपाल डाबला, बहादुर सिंह संडवा, रमेश माल व पवन बूरा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कई जन संगठनों ने शामिल होकर रोडवेज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का समर्थन किया। इस अवसर पर रोडवेज ज्वाइंअ एक्शन कमेटी ने 15 सितम्बर को जाट धर्मशाला में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर आगे के आंदोलन का ऐलान करने का निर्णय लिया।
प्रदर्शन से पूर्व अग्रसेन चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रमेश सैनी, सूरजमल पाबड़ा, सुभाष ढिल्लो व अरूण शर्मा ने कहा कि सरकार जनहित में सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाने एवं नियमित भर्ती करके बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय अपने चहेते ट्रांसपोर्टरों की प्राइवेट बसें किराये पर लेकर परिवहन विभाग को तबाह करने पर तुली है। रोडवेज के कर्मचारी जनता के सहयोग से इस तरह के भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।
जनसभा को संबोधित करते हुए जनसंगठनों ने रोडवेज व स्वास्थ्य विभाग में आतंक का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए सरकार को चेतावनी दी कि कर्मचारियों पर अपनाई जा रही दमनकारी नीतियों को तुरंत वापिस लेकर बातचीत से समस्या का समाधान किया जाए और प्रदेश में शांति का माहौल कायम किया जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रो पदार्थों के भाव में बेतहाशा बढ़ोतरी करने से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता का हर वर्ग दुखी है, जिसका आने वाले चुनाव में केन्द्र व प्रदेश सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
जनसभा को जन संगठनों के सांझा मोर्चा के का. कृष्णस्वरूप गोरखपुरिया, किसान मंच के रमेश बैनीवाल, भवन निर्माण कामगार यूनियन के शेरसिंह, आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की जिला प्रधान बिमला राठी, इंटक के जिला प्रधान कृष्ण नैन, रोडवेज यूनियन के राजबीर दुहन, रामकुमार जांगड़ा, देशबंधु, विजय सिंह चैहड़कलां, डा. करतार सिंह, सतबीर सिंह पूनिया सहित अन्य संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रोडवेज के 8200 कर्मचारियों को अनियमित कर सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के जले पर नमक छिडक़ा : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाई सोमा शाह समिति हांसी की ओर से सातवां वार्षिक समारोह 7 को हांसी में

एचएयू के अंकुश चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk