हरियाणा

हत्यारोपी पूर्व सरपंच शेरसिंह को कोर्ट परिसर में गोलियों से भूना

भिवानी।
भिवानी में आज कोर्ट परिसर में दनादन पांच राऊंड गोलियां चली। हमलावरों ने गांव कालोद के पूर्व सरपंच शेर सिंह को अपना निशाना बनाया। शेरसिंह को काफी पास से गोलियां मारी गई। इसके चलते मौके ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 2013 में कालोद गांव महीपाल की पीट—पीटकर हत्या की गई थी। ​इस मामले में शेरसिंह सहित 10 लोग नामजद थे। हत्या के ​इस मामले में शेरसिहं जमानत पर चल रहा था। आज कोर्ट में मामले की सुनवाई थी। बताया जा रहा है कि आज फैसले की तारीख थी। जज अपना फैंसला सुनाते इससे पहले ही महिपाल पक्ष ने शेरसिंह की हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी चंद्रपाल बिश्रोई का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी भागने की फिराक में थे। हत्या के बाद आरोपी दहशत फैलाकर भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोर्ट परिसर को चारो ओर से घर लिया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

Related posts

6 बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, लाखों रुपए की लूट को दिया अंजाम

देश के टॉप 9 जिलों में हरियाणा का हिसार जिला शामिल—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

बोस्टल जेल के बंदी भागे , पुलिस जुटी तलाश में