शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की तारीख घोषित की
यमुनानगर,
हरियाणा बोर्ड की 10वी की परीक्षाओं के परिणाम 11 जून को होंगे घोषित। यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी । शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट पहले 15 जून को घोषित किया जाना था लेकिन अब यह परिणाम 11 जून को घोषित की जाएंगी । शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो रिजल्ट है वह पूरी तरह से तैयार है। वहीं 12वी की परीक्षा के परिणाम के लिए तैयारियां चल रही हैं। हमारा प्रयास है कि हम जल्द ही उसका परिणाम जारी कर देंगे ।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bseh.org.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्र स्थिति के अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हरियाणा सरकार ने हाल ही में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.