हिसार

फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने मांगा मुआवजा

आदमपुर (अग्रवाल)
अखिल भारतीय किसान सभा आदमपुर ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर नायब तहसीलदार ललित जाखड़ को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन प्रधान बंसीलाल, सचिव भूप सिंह बैनीवाल, वित्त सचिव हंसराज, नंबरदार रामकुमार, हनुमान बैनीवाल, भीम सिंह शर्मा, कृष्ण कुमार सैनी, विक्रम नैन, ओम ज्याणी ढुुंकल सुथार, कुलवंत बैनीवाल, राजबीर बैनीवाल, शेखर बैनीवाल आदि किसानों ने बताया कि 7 सितंबर को तेज आंधी तुफान से गांवों में मूंग, ग्वार व सब्जियां पूर्ण रूप से नष्ट हो गई।
किसानों की मांग है कि स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों की फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए। किसानोंं का आरोप है कि मंडी में फसलों का उचित भाव नही मिल रहा है इसके चलते सावनी 2018 की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने का उचित प्रबंध किया जाए। इसके अलावा सरकारी खरीद के समय किसानों से आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तक मांगे जा रहे है। इससे किसानों में रोष पाया जा रहा है इसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। नायब तहसीलदार ललित जाखड़ ने सभा व किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सरकार व जिला प्रशासन तक पहुंचा दिया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसार : भारत सरकार और जन औषधि वाहन से शराब के पेटियां बरामद

निजी बस सर्विस के मैनेजर ने टीएम के खिलाफ दी शिकायत, तालमेल कमेटी हुई लाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वामित्व योजना : टाईटल डीड के लिए पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होंगे विशेष शिविर