सोनीपत हरियाणा

शहीद के घर पहुंचे केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपए और एक नौकरी देने की घोषणा की

सोनीपत,
गांव थाना कला के शहीद जवान नरेंद्र सिंह के घर शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। केजरीवाल ने परिवार के सभी सदस्यों को सांत्वना दी और उन्होंने परिवार को 1 करोड़ रुपए और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। इसके लिए मंगलवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई जाएगी और एक प्रस्ताव पास किया जाएगा। जिसके बाद शहीद नरेंद्र सिंह के परिवार को सहायता के लिए कैबिनेट का फैसला होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शहीद की शहादत को प्रणाम करते हैं,लेकिन जो क्रूरता और बर्बरता जवान के साथ की गई वह असहनीय है। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी को एक्सन लेना पड़ेगा अब लव लेटर से काम नही चलेगा। जो भाषा पाकिस्तान समझता है उसी में उसे समझाना होगा। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के एक नियम को बदलने की भी बात कही है, उन्होंने कहा कि शहीद नरेंद्र सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं और बाद में वे दिल्ली रहने लगे थे। मंगलवार को इसी विषय में एक बैठक बुलाई जाएगी और कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को पास कर इस नियम को बदला जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फ्यूचर मेकर : कोर्ट ने की राधेश्याम की जामनत याचिका खारिज

हुड्डा और वोहरा को मिली राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत

स्पा में लड़कियां कर रही थीं जिस्मफरोशी, इस तरह हुआ भंडाफोड़