हिसार

‘कभी रूठना ना मुझसे तु श्याम सांवरे, मेरी जिंदगी है अब तेरे नाम सांवरे….

आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”28″]
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से 36वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ जय मां दुर्गा सेवा मंडल के वरिष्ठ सदस्य श्यामसुंदर रेवड़ी, राकेश मित्तल, मोहनलाल गर्ग, मोतीलाल गोयल, प्रधान सतबीर गोयल, अमित गोयल व प्रौजेक्ट चेयरमैन मुकेश गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया।

श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए। यात्रा में भजन गायकार स्मृति जैन, अनिल कुमार हिसार व मुकेश गर्ग ने ‘जब से ये मुझे तेरा दरबार मिला, ‘रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते है, जब कोई नही आता है मेरे श्याम आते है, ‘कभी रूठना ना मुझसे तु श्याम सांवरे…आदि भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।

यात्रा के संयोजक सतबीर गोयल और अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में सुमित बंसल ने पहला, अशोक गोयल ने दूसरा व दीपक गोयल ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया।

इस मौके पर रामावतार गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग, हरिश कुमार, नरेश सिंगला, महादेव, संजय बंसल, नवीन मोंगा, नरेश गुप्ता, रितेश, चिराग गर्ग, चीनू सिंगला, संजय कुमार, सनी असीजा, सुनील, राहुल, कृष्ण, नरेश गोयल, आशीष बंसल, संतरो देवी, कोमल, पूनम, नेहा, सीमा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में योग साधकों को करवाया ध्यान अभ्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk

मनोज ने जे.आर.एफ. की परीक्षा में पाया 12वां स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : दुकान में दिन—दहाड़े चोरी तो ट्रक से निकाल ले गए बैटरी

Jeewan Aadhar Editor Desk