हिसार

पोल्ट्री फार्मरों ने निजी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर लोहा मंडी के पास एक निजी कंपनी के कार्यालय के सामने हिसार, हांसी व आदमपुर के आसपास के गांवों से आए पोल्ट्री फार्मरों ने नारेबाजी कर रोष-प्रदर्शन किया। फार्मरों का आरोप है कि कंपनी ने उनके चैक व चुजे प्लेसमैंट रोक रखी है जिससे उनके हजारों रुपये फंसे हुए है।

फार्मरों ने बताया कि उक्त कंपनी इन्ट्रीग्रेशन कर जिले में काफी पोल्ट्री फार्म चला रही है। क्षेत्र के अधिकांश फार्म कंपनी के साथ काम कर रहे है। इन्ट्रीग्रेशन में कंपनी मुर्गी पालने के फार्मरों को 6 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से पैसा देती है। फार्मरों का कहना है कि पिछले 4 माह से कंपनी फार्मरों के प्रोफिट को लोस में दिखाकर उनको पैसा नही दे रही है। परंतु अब सभी फार्मरों को मिनिमम चार्ज साढ़े 4 रुपये प्रतिकिलो भी नही दे रही है।

फार्मरों ने आरोप लगाया कि कंपनी के डायरैक्टर व मैनेजर अपने चहेतों को पैैसे देकर उनका शोषण कर रही है। इस दौरान विभिन्न गांवों से आए फार्मरों ने कंपनी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और अपना रोष जताया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अशोक कुमार गर्ग ने संभाला परमानेंट लोक अदालत के चेयरमैन का कार्यभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जन औषधि केन्द्र पर निशुल्क जांच शिविर लगाकर की जांच

परिजात चौक पर धरने पर बैठे 5 गांवों के ग्रामीणों ने सरकार को दी चेतावनी