हिसार,
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनाली सिंह फोगाट ने कहा है कि जनता की समस्याएं दूर करना सरकार की प्राथमिकता है और अपने इस कार्य में भाजपा सरकार पूरी तरह से खरा उतर रही है। सरकार की इसी नीति की वजह से हर नागरिक सरकार के कार्यों से खुश है।
सोनाली सिंह अपने आवास पर नलवा हलके से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निदान के लिए अधिकारियों से बातचीत कर रही थी। पिछले एक सप्ताह से हलके के विभिन्न गांवों से ग्रामीण उनके समक्ष समस्याएं लेकर आ रहे हैं, जिनका वे संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके निदान करवा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में कार्यभार संभालने के बाद जहां अनेक योजनाएं चलाई है वहीं जनता की समस्याओं का निदान भी प्राथमिकता के आधार पर किया है। जनता की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों पर सीएम विंडो शुरू की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सीएम विंडो के माध्यम से समस्याएं लगाने वाले नागरिकों से संबंधित अधिकारी फोन करके उनकी समस्या के बारे में पूछते हैं और फिर उसका निदान करते हैं। उन्होंने हलके से आए ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे समस्याएं हल करवाने के लिए सीएम विंडो का सहारा लें और यहां पर अपनी पूरी समस्या से अवगत करवाएं। सरकार के निर्देशों पर अधिकारी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाही करते हैं।
इस अवसर सोनाली सिंह के समक्ष भिवानी रोहिल्ला, नलवा, तलवंडी रूक्का, रावतखेड़ा आदि गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी। इस अवसर पर मुख्य रूप से नलवा हलका निगरानी कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शर्मा, अनिल गोयल, रजत गोयल, रामकिशन शर्मा, रामकुमार शर्मा, सेवानिृवत डिप्टी रेंजर जयदेव, रोहताश, सुभाष, सुनील झाझडिय़ा, बलजीत मलहान व सुरेन्द्र ज्याणी सहित अन्य क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे।