आदमपुर (अग्रवाल)
विभिन्न मांगों व समस्या को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर ने आदमपुर मार्कीट कमेटी सचिव और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापनों में प्रधान बंसीलाल, सचिव भूपसिंह बैनीवाल, वित्त सचिव हंसराज, उपप्रपधान हनुमान, कुलवंंत, विरेंद्र बगला, सूबे सिंह बूरा आदि ने बताया कि अनाज मंडी का शैड खाली न होने से किसानों को अपनी फसलें खुले में डालनी पड़ती है।
इस समय बरसात से खराब हुई फसलों की गिरदावरी सही ढंग से नही हो पा रही है इसलिए स्पैशल गिरदावरी करवाकर किसानों को कम से कम 50,000 रुपये प्रति एकड़ दिया जाए। किसानों के बैंकों के जितने भी कर्जे है ब्याज माफ कर वसूली आगामी फसलों पर ही की जाए।
इसके बाद किसानों ने कमेटी सचिव के न मिलने पर भाजपा निगरानी कमेटी के संयोजक मुनीष ऐलावादी और वाइस चेयरपर्सन लक्ष्मी देवी को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ललित कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया की उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा दिया जाएगा।