हिसार

साढ़े 27 लाख रुपए के साथ ‘विकास’ हुआ चंपत, पुलिस जुटी तलाश में

हिसार
दिल्ली में क्रोकरी का काम करने वाले व्यापारी का ड्राइवर हिसार से वापस आते समय साढ़े 27 लाख रुपये लेकर भाग गया। क्रोकरी व्यापारी की शिकायत पर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

मानसरोवर कालोनी के रहने वाले करण कटारिया ने बताया कि वह दिल्ली करोल बाग में क्रोकरी का व्यापार करता है। बुधवार को उसने अपने ड्राइवर न्यू तेज कालोनी निवासी विकास और स्टाफ कर्मचारी कबीर कालोनी निवासी दिनेश को हिसार से साढ़े 27 लाख रुपये लाने के लिए भेजा था। दोनों रकम लेकर कार से वापस लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे दिनेश का फोन आया कि विकास ने उसे टिंकू ढाबे पर खाना लेने के लिए भेज दिया। थोड़ी देर बाद वापस आया तो विकास गाड़ी लेकर वहां से भाग चुका था।

गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ था। इसके बाद दिनेश और एक अन्य साथी ने मिलकर जीपीएस ट्रैकर से गाड़ी का पीछा किया। मुहाना फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर उन्होंने पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस भी ने भी कार की तलाश शुरू कर दी। थोड़ा आगे जाने के बाद कार खड़ी मिली। इसमें विकास बैठा हुआ था। जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह कार स्टार्ट कर वहां से भाग गया।

पुलिस के पीछा करने के बाद आरोपित गाड़ी को छोड़कर रकम लेकर वहां से भाग गया। शिकायत के आधार पर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के मकान पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

Related posts

हरियाणा का सबसे खराब रिजल्ट वाला गांव बना काबरेल, रिजल्ट आने के 1 माह बाद पता चला स्कूल की सभी छात्राएं हुई फेल

डा. विजेंद्र धनवंतरी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला भर में मनाया गया विश्व हिंदू परिषद् का स्थापना दिवस : संजीव चौहान