हिसार

कार चुराने का आरोपित एक दिन के रिमांड पर, 2 बाइक चुराने की बात स्वीकारी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में खैरमपुर रोड से कार चुराने के आरोपित को पुलिस ने गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित शिव कालोनी निवासी लवराज को मंगलवार हिसार अदालत में पेश किया जहां एक एक दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया।
इससे पहले पुलिस को दी शिकायत में जगदीश खमाना ने बताया था कि 27 सितम्बर को उसकी मारुति कार को अज्ञात चुरा ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया तो सोमवार को चक्की चौपटा मोड़ से आरोपित लवराज को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को हिसार अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपित को एक दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया। जांच अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित से इसी साल 1 जनवरी को शिव कालोनी से चुराई शेखर की बाइक को बरामद किया है। आरोपित ने 1 अन्य बाइक चुराने की भी हामी भरी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सीसवाल में गलैंडर्स रोग व करोना वायरस को लेकर किया जागरूक

स्कूलों का समय सुबह 7 से 12 बजे तक निर्धारित किया

अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी की याद में 2100 पौधे लगवाकर श्रद्धांजलि देंगे पृथ्वी सिंह गिला