हिसार

अम्बेडकर जयंती पर आर्यनगर में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जलाए दीये-मोमबतियां

बसपाइयों ने कोरोना जागरूकता अभियान के रूप में मनाई अम्बेडकर जयंती,घर-घर बांटे मास्क

हिसार,
लॉकडाउन के बीच बसपाइयों ने आर्यनगर में संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की जयंती फिजिकल डिस्टेंश रखते हुए कोरोना रोकथाम जागरूकता अभियान के रूप में मनाई। नलवा हलके से बसपा विधायक प्रत्याशी रहे नेता एडवोकेट बजरंग इन्दल, हलकाध्यक्ष रविन्द्र चौहान, वरिष्ट कार्यकर्ता सुनील गोरिया, हंसराज मोर व राजेश जनागल आदि ने इस दौरान घर-घर जाकर आमजन को कोरोना कोविड से बचाव करने के उपाय बताए तथा मास्क बांटे। बसपा नेता इन्दल ने कहा कि डॉ आंबेडकर सर्वसमाज के जनहितैषी नेता थे। आमजन की सब समस्याओं का निराकरण उन्होंने संविधान के माध्यम से किया था। संविधान की बदौलत ही देश-प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। लेकिन वर्तमान में कोरोना कोविड-19 महामारी से जनजीवन ठप हो गया है। जिस कारण विकास की गति रुक गई है तथा पहले से बदहाल अर्थव्यवस्था ओर गहरे रसातल में पहुंच गई है। बसपा नेता ने कहा कि जनता संयम और धैर्य से काम ले तथा सरकार के आदेशों का पालन करें। इस बार कोरोना कोविड को पस्त करना ही देशहित में डॉ आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में रात्रि 8 बजे आर्यनगर में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बड़े पैमाने पर दीया-मोमबत्तीयां भी जलाई गई। इस अवसर पर अमित कुमार, चेतराम पंवार, मांगेराम, तन्नू, पूनम, सूरजभान व प्रमोद आदि उपस्थित थे।

Related posts

हकृवि के बाजरा अनुभाग को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्र अवार्ड

रोडवेज बस ट्रेनी संदीप का मिला शव, शनिवार को बड़ोपल नहर में डूबा था चालक

सेल्जमेन का अपहरण कर ठेकेदार व अन्य ने की मारपीट