हिसार

दावे रह गए महज दावे…इंद्र देवता ने खोल दी पोल

हिसार
डीसी साहब, अब करो शहर का दौरा। आज सुबह सवा नौ बजे से सवा दस बजे तक हुई केवल 8.4 एमएम बारिश ने बता दिया कि जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की तैयारियां कितनी सफल हुई हैं। 2 दिन पहले डीसी के दौरे के वक्त दावे किए गए थे कि शहर में इस बार जलभराव नहीं होने दिया जायेगा। दावे कितने सटीक हैं, यह शहर की आवासीय कॉलोनियां, बाजार, शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव स्थिति बयान कर रहे हैं। इस मौसम की प्री-मानसून की पहली बारिश से नि:संदेह अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है, मगर शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति ने आमजन को परेशानी में डाल दिया है। शहर के अनेक ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बारिश आने के साथ ही जलभराव हो जाता है और फिर दिनभर पानी खड़ा रहता है, जिससे सीवरेज ओवरफ्लो के कारण यह दुर्गध क्षेत्र में फैली रहती है। आपको याद दिला दें कि कल जिले के उपायुक्त निखिल गजराज ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया था, जिसका उद्देश्य आगामी दिनों में बारिश होने पर जलभराव की स्थिति से निपटने की व्यवस्था बनाई गई थी।

Related posts

भोली—सी पूजा के शातिराना काम, हिसार पुलिस की पूछताछ में सामने आया पूजा का असली रुप

Jeewan Aadhar Editor Desk

पानी की इंतजार में गली भी तुड़वा बैठे विनोद नगर वासी

Jeewan Aadhar Editor Desk

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित