सिवानी,
एसडीएम सुरेश कस्वां ने कहा कि स्वच्छता ही बेहतर स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी है और सामूहिक सहयोग से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। एसडीएम कस्वां मंगलवार को स्थानीय भगवान परशुराम चौक में उपमंडल प्रशासन द्वारा अयोजित महासफाई अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार वर्ष पूर्व किया गया स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का आह्वान आज एक आंदोलन का रूप ले चुका है और इस अभियान में सामाजिक व धार्मिक संगठनों के अलावा हर नागरिक सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने महासफाई अभियान में सिवानी के जन जागृति मंच, आजाद युवा क्लब व ग्रवित युवाओं के सहयोग की जमकर सराहना की।
एसडीएम कस्वां ने कहा कि युवा शक्ति ही समाज में बदलाव ला सकती है। एसडीएम ने घोषणा की कि सबसे स्वच्छ तीन वार्डों की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों व छात्रों ने पुराना बस स्टैंड से तोशाम मोड़ तक जागरूकता रैली निकाली और नागरिकों को स्वच्छता व पॉलिथीन प्रयोग न करने का संदेश दिया। महासफाई अभियान के तहत सभी 13 वार्डों में टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया गया। शहर में शुरू किए इस महासफाई अभियान के बाद शहर की गलियां और सडक़ें साफ-सुथरी नजर आई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मोहम्मद सद्दीक, बीइओ राजपाल सांगवान, एसडीओ श्रीभगवान शर्मा, नपा चेयरमैन सुरेश खटक, मार्केट कमेटी चेयरमैन अनिल झाझडिय़ा, उपप्रधान प्रतिनिधी रमेश कोठारी, भागीरथ जांगड़ा, पार्षद विजय देहडू, कमल कुमार, विपिन वर्मा, पवन अग्रवाल, संजय राणा, बलदेव ठेकेदार, जगबीर सूंडा, अनूप श्योराण, हेमंत खत्री, विवेक सोनी, सुरेश बीडीसी, डा. कुसुम गिरी, प्रदीप पिलानिया, रोहताश श्योराण, फतेह सिंह कोठारी, मनोज जांगडा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।