आदमपुर (अग्रवाल)
हिसार से आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पहुंचने वाली रेवाड़ी-फाजिल्का पैसेंजर ट्रैन को कुछ छात्र करीब 3 माह से चैन खिंचकर रोक रहे थे। बुधवार सुबह रेलवे पुलिस ने टीम बनाकर दो छात्रों को मौके से पकड़ लिया। रेलवे पुलिस ने आदमपुर के फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय के छात्र गांव गंगवा निवासी प्रदीप वर्मा और सिरसा के गांव जोधका निवासी किशोर कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
आदमपुर स्टेशन अधीक्षक वासुदेव भगत ने बताया कि करीब 3 माह से कुछ छात्र हिसार से आने वाली गाड़ी नंबर 54784 को आदमपुर स्टेशन आने से पहले ही चैन खींचकर रोक देते थे। इसके चलते गाड़ी चालक व गार्ड भी काफी परेशान हो चुके थे। छात्रों द्वारा लगातार इस तरह की हरकत की शिकायत रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गई।
बुधवार को जीआरपी की टीम ने सिविल वर्दी में भादरा रेलवे फाटक के पास तैनात हो गई। जैसे ही छात्रों ने जंजीर को खिंचकर ट्रेन को रोका तो दो आरोपी युवकों को मौके से काबू कर लिया। इस बात का पता जब अन्य यात्रियों को लगा तो युवकों की धुनाई शुरू कर दी और पुलिस के सामने ही स्टेशन पर बनी चौकी में ले आए। आरोपित युवकों ने अपनी गलती स्वीकार भी की लेकिन जीआरपी और बाद में आए आरपीएफ ने केस दर्ज कर लिया। आदमपुर रेलवे चौकी इंजार्च सुरेंद्र कुमार ने बताया दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।