हिसार

तेज आंधी के आई बरसात से रही सही कसर भी पूरी की

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर क्षेत्र के गांवों में बुधवार शाम को तेज अंधड़ के साथ आई बरसात ने किसानों की रही सही मेहनत को भी मिट्टी में मिला दिया। कुछ गांवों में जहां बरसात के साथ छोटे-छोटे ओले भी पड़े वहीं पेड़ गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को पहले तेज हवाओं ने अनेक जगह बिजली के पोल व पेड़ों को गिराते हुए नुकसान पहुंचाया बाद में तेज बरसात के साथ आए ओलों ने भारी तबाही मचाई। क्षेत्र के किसान दलीप बैनीवाल, सुरेश भादू, राकेश कुमार, रामचंद्र, राधेश्याम, सुदंर, कृष्ण, मनफुल, रामावतार आदि ने बताया कि किसान पहले हुई बरसात की मार से उबरे भी नही थे कि बुधवार शाम को आई तेज अंधड़ व बरसात ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। अब रही सही फसल भी चौपट हो गई है। किसानों ने बताया कि जल्द ही सरकार व अधिकारियों को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग करेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर : 16 लोग हुए कोरोना संक्रमित

प्रभु से प्रार्थना ही कोरोना महामारी से दिलवायेगी छुटकारा-सदानंद महाराज

‘घर से मत निकलो मोट्यार-मौत खड़ी दरवाजे तैयार’

Jeewan Aadhar Editor Desk