बिजनेस

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट ..पहली बार 73.70 के स्तर पर पहुंचा, शेयर बाजार में तेज गिरावट

नई दिल्‍ली,
रुपए में कमजोरी और वैश्‍विक बाजारों से मिल रहे मिले जुले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को शेयर बाजार खुलते ही बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 634 अंकों की गिरावट के साथ 35,341 पर खुला। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 195 अंकों की गिरावट के साथ 10,663 पर खुला। वहीं रुपया भी आज 74 के करीब पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे की गिरावट के साथ 73.70 के स्तर पर खुला है।

फिलहाल (सुबह 9.30 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 482 अंकों की गिरावट के साथ 35493 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 152 अंकों की गिरावट के साथ 10705 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। गिरावट के बावजूद संकटग्रस्त आईएलएफएस का शेयर करीब 9 फीसदी तेजी दिखा रहा है। एनएलसी इंडिया का शेयर भी 7 फीसदी की तेजी पर है।

एशियाई बाजारों में भी गिरावट
गुरुवार को जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में गिरावट दिखाई दी। सबसे ज्यादा कमजोरी हांग कांग के हैंग-सेंग में देखने को मिल रही है। हैंग-सेंग 437 अंक की कमजोरी के साथ 26,653.70 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई 56 अंक की गिरावट के साथ 24,054.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन के शंघाई कंपोजिट 29 अंक की बढ़त के साथ 2,821.35 पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.21 फीसदी गिरा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

महंगी हो सकती है सिगरेट, 1-2 रुपए तक बढ़ सकते हैं दाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

काउंसिल की बैठक आज, सीमेंट, एसी और बड़े टीवी सस्ते होने की उम्मीद

पोस्ट ऑफिस से जुड़कर पैसा कमाने का मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई