हिसार

कल्चरल फैस्ट में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कल्चरल फैस्ट-2018 का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्य सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम को कक्षा 6 से 8 जूनियर वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 सीनियर वर्ग 2 भागों में बांटा गया। जूनियर वर्ग में सामूहिक नृत्य में रा.क.व. मा.विद्यालय मंडी आदमपुर प्रथम, सीनियर वर्ग में कन्या स्कूल सीसवाल प्रथम जबकि गांव आदमपुर द्वितीय रहा।

जूनियर एकल नृत्य में मोडाखेड़ा प्रथम व मंडी आदमपुर द्वितीय रहा। सीनियर में आदमपुर राजकीय स्कूल प्रथम, गांव आदमपुर द्वितीय रहा। जूनियर वर्ग में सामूहिक संगीत में आदमपुर प्रथम व सीसवाल द्वितीय रहा जबकि सीनियर वर्ग में सीसवाल प्रथम व आदमपुर द्वितीय रहा। रागनी जूनियर वर्ग में खैरमपुर प्रथम व आदमपुर द्वितीय रहा जबकि सीनियर वर्ग में सीसवाल प्रथम व आदमपुर द्वितीय स्थान पर रहा। सांघी में दोनों वर्गों में लाडवी प्रथम, आदमपुर द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में मंडी आदमपुर द्वितीय रहा। जूनियर वर्ग नाटक में कन्या स्कूल मंडी आदमपुर प्रथम, खैरमपुर द्वितीय रहा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर : शाखा प्रबंधक से महिलाएं हुई खफा,बैंक का शटर गिराकर किया रोष-प्रदर्शन

आदमपुर : चचेरे भाई को बुरी तरह पीटा, बचाने आए पिता और ताऊ को पहुंचाई चोट

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर त्योहार का अपना महत्व, मिलजुल कर मनाएं खुशी : कुलपति