देश

पांच राज्यों के चुनाव की तारीख घोषित, राजस्थान में 7 दिसंबर को होगा मतदान

नई दिल्ली,
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में नवंबर से दिसंबर के बीच मतदान पूरा हो जाएगा, जिसके बाद 11 दिसंबर को सभी राज्यों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ आज से ही इन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा। 23 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है जबकि स्क्रूटनी 24 अक्टूबर को होगी। इस चरण में 18 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा।

मध्य प्रदेश-मिजोरम चुनाव
एमपी में 28 नवंबर को मतदान होगा। यहां एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। मिजोरम में भी इसी दिन मतदान होगा, यहां भी 28 नवंबर को ही मतदान कराया जाएगा।

राजस्थान-तेलंगाना चुनाव
राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा। यहां भी एक चरण में ही मतदान कराया जाएगा। दोनों ही राज्य में एक चरण में मतदान होगा। इन सभी पांच राज्यों में 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

तीन साल से छोटे बच्चों का प्री-स्कूल भेजना एक गैरकानूनी काम है: हाईकोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश में केंद्र शासित राज्यों की संख्या बढ़ी, राज्यों की संख्या घटी—जानें विस्तृत जानकारी

चिंताजनक : 186 पॉजिटिव लोगों में नहीं दिखे कोरोना के लक्षण, केजरीवाल बोले—नहीं देंगे लॉकडाउन में छूट