देश

भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन फटी, 8 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़,
छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि स्टील प्लांट में स्थित गैस पाइपलाइन फटने से ये हादसा हुआ है। चश्मदीदों के मुताबिक, प्लांट के भीतर 11 नंबर की ओवन है, जहां गैस पाइपलाइन की रिपेयरिंग का काम चल रहा था। उसी समय अचानक धमाका हो गया, इसी कारण वहां मौजूद लोगों को वहां से भागने का मौका नहीं मिल पाया।

सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिला कलेक्टर उमेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक, अभी तक 14 घायलों को वहां पर भर्ती कराया गया है। बता दें कि भिलाई इलाका छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पड़ता है।

दुर्ग जिले के पुलिस महानिरीक्षक (IG) जी. पी. सिंह के मुताबिक, संयंत्र के कोक ओवन के करीब 25 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी वक्त सुबह करीब 11 बजे अचानक पाइप लाईन में विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं, घायलों को अस्पताल पहुंचा जा रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चुनाव अपडेट : राजस्थान में कांग्रेस की आंधी, मध्यप्रदेश में टक्कर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त

Jeewan Aadhar Editor Desk

ठंड से बचने को जलाई आग, पूरा गांव हो गया खाक, 100 जानवरों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोड ऐक्सिडेंट का अब प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री इलाज

Jeewan Aadhar Editor Desk