नई दिल्ली।
भारत में
खाने का सबसे बड़ा हिस्सा रही है। दालों की खपत अधिक होने के चलते भारत हर साल विदेशों से बड़ी मात्रा में दाल मंगवानी पड़ती है। लेकिन केंद्र सरकार ने देश के किसानों को दाल उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। इसके चलते सरकार आने वाले खरीफ वर्ष के लिए अरहर पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस बढ़ा सकती है। सूत्रों के अनुसार सरकार 2017-18 खरीफ वर्ष के लिए 200 रुपए बोनस के साथ अरहर दाल की एमएसपी 5050 रुपए से बढ़ा कर 5450 रुपए प्रति 100 किलो कर सकती है। अरहर या तूअर दाल खरीफ की फसल है जिसकी बुवाई जून से शुरू होती है। सूत्रों ने कहा कि अरहर के साथ मूंग और उड़द के लिए भी सपोर्ट प्राइस 5400 रुपए प्रति 100 किलो किया जा सकता है। दोनो पर ही 200-200 रुपए का बोनस है। पिछले सीजन के लिए मूंग का सपोर्ट प्राइस 5225 रुपए प्रति 100 किलो और उड़द का सपोर्ट प्राइस 5000 रुपए प्रति 100 किलो था।