देश

खुलासे के बाद मेरी हत्या भी हो सकती है: कपिल मिश्रा

नई दिल्ली— केजरीवाल पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। आम आदमी पार्टी पर चंदे में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि AAP को चंदा देने वाली चारों कंपनियां फर्जी हैं। हिंदुस्तान के इतिहास में इतने खुले तौर पर पब्लिक करप्शन का मामला नहीं हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस कंपनी (SKN) ने बैंकों का लोन नहीं चुकाया, जो वैट नहीं देती और टैक्स नहीं चुकाती वह आप को चंदे के लिए 2 करोड़ रुपए चंदा देती है। केजरीवाल ने जानबूझकर झूठ फैलाया और कंपनी के डायरेक्टर मुकेश कुमार को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। जबकि हकीकत ये है कि आप को कथित स्वच्छ राजनीति करने के लिए चंदा देने वाले मुकेश कुमार 2014 में कंपनी के डायरेक्टर नहीं थे। मुकेश कुमार इस साल कंपनी के डायरेक्टर बने जबकि उन्होंने 5 अप्रैल 2014 को आप के खाते में पैसे डाले गए। केजरीवाल ने फर्जी विडियो ट्वीट किया और मुकेश कुमार को सच छिपाने के लिए आगे लाया गया। और अपनी कंपनी को बचाने के लिए मुकेश कुमार वही बोल रहे हैं जो केजरीवाल उनसे बोलने के लिए कह रहे हैं। जिस आदमी को छिपाने के लिए आप मुकेश कुमार को बलि का बकरा बना रही है—वह हैं हेमप्रकाश शर्मा है। हेमप्रकाश शर्मा कई कंपनियों के डायरेक्टर है। रोहित टंडन की कंपनी जिस पर IT का छापा पड़ा था, उसके भी डायरेक्टर हेमप्रकाश शर्मा है। यहीं कारण है कि नोटबंदी के दौरान काले धन पर जहां-जहां छापा पड़े उनमें केजरीवाल के लोग भी थे और इसीलिए केजरीवाल नोटबंदी से बौखला गए थे।

Related posts

सपना चौधरी हुई Bigg Boss से बाहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

एनसीआर और दिल्ली में सुबह से बारिश, छाया अंधेरा

RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को MLA मर्डर केस में उम्रकैद