हिसार

भाजपा के पूर्व प्रधान जयबीर गोदारा की माता का निधन

हिसार,
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रधान एवं मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयबीर गोदारा की माता श्रीमती परमेश्वरी देवी का गत दिवस निधन हो गया। लगभग 78 श्रीमती परमेश्वरी देवी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार सिरसा जिला के शेरपुरा में किया गया।

जयबीर गोदारा के अन्य भाइयों में एक राजबीर गोदारा मार्केट कमेटी डिंग के चेयरमैन है वहीं एक अन्य पुत्र युधिष्ठिर गोदारा गांव शेरपुरा के नंबरदार है। श्रीमती परमेश्वर देवी के निधन पर भाजपा के अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया है। श्रीमती परमेश्वरी देवी की शोक बैठक 21 अक्तूबर तक सिरसा जिले के शेरपुरा गांव में होगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शिक्षा और संघर्ष चैरिटेबल ट्रस्ट ने पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

हुडा के उच्चाधिकारियों व कानूनी अधिकारियों की जमीन मालिकों से मिलीभगत से आ रही एन्हासमेंट : किरमारा

एड्स समाप्ति का लक्ष्य जल्दी होगा हासिल : डा. ग्रेवाल