फतेहाबाद

दो युवकों की हत्यारोप में 3 गिरफ्तार

टोहाना(नवल सिंह)
गांव समैण में दो दिन पूर्व दो गुटो में हुए झगड़े में घायल दूसरे युवक ने भी आज दम तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधिकक्षक जोगेन्द्र शर्मा ने बताया कि 11 और 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि को गांव समैण के पास दो गुटो में आपस में झगडा हो गया था। इस झगड़े में एक पक्ष के दो युवक घायल हो गये थे। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था।
प्राथमिक चिकित्सका के बाद दोनों घायलों को अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में भेजा गया था। इस दौरान रास्ते में दिलबाग नामक युवक की मौत हो गई जबकि पवन की हालत गम्भीर थी। उपचार के दौरान आज पवन की भी मौत हो गई है। इस मामले में तीन आरोपी युवकों को पकड़ा गया है। वहीं मुख्यारोपी अभी फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि घटना स्थल पर 6 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। घटना को शराब के अवैध कारोबार से जोड़कर देखा जा रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नशा तस्करों ने रखा था फतेहाबाद में कदम..सीआईए ने धर दबोचा

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में लगाए पौधे, कीमत करीब 6 लाख रुपए, पुलिस ने मारा छापा, मालिक हुआ फरार—जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk

लाठियों से पीट—पीटकर किसान की हत्या, सड़क दुर्घटना बताकर अस्पताल में छोड़ फरार हुए हमलावर