फतेहाबाद

हरियाणवी गाना विवाद : स्कूल प्रशासन को गुमराह करके फिल्माया गया था गाना—रिपोर्ट

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टूकलां के सरकारी स्कूल में नाबालिग बच्चों पर शूट किया गया हरियाणवी गाने की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने उपायुक्त को सौंप दी है। इस गाने को लेकर स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच की मांग की थी। इसके चलते उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच कर जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए थे।

जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्कूल प्रशासन को गुमराह करके यह गाना शूट किया गया था। एलबम के डायरेक्टर ने स्कूल प्रशासन को बताया कि वह बेटी पढ़ाओ—बेटी बचाओ अभियान पर काम कर रहा है और इसी अभियान के तहत स्कूल में गाना शूट करना चाहता है। इसके बाद स्कूल अध्यापकों ने बिना किसी ऐतराज के गाना शूट करने की इजाजत दे दी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल में गाने की एक भी लाइन गाई गई थी। स्कूल में केवल बच्चों के स्कूल आने, कक्षाओं में पढ़ने व प्ले ग्राउंड के शॉट लिए गए थे। गाना स्टूडियों में गाकर स्कूल के शॉट को मिक्सिंग के जरिए डाला गया है। रिपोर्ट के पारुप से साफ है कि इस मामले में अब गाना डायरेक्टर पर गाज गिरनी तय है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मूक-बधिर बच्चे भी अब बोलने व सुनने में होंगे सक्षम,हरियाणा सरकार ने उपचार का खर्च वहन करने का लिया निर्णय

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अश्लील टिप्पणी की, सहारनपुर से पकड़कर टोहाना लाई पुलिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाहर से आने वाले नागरिक स्वयं अपनी सूचना प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें : उपायुक्त