फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सेवा, सुरक्षा और सहयोग के दावे पर खरा उतरते हुए फतेहाबाद पुलिस ने रोडवेज की बसों की कमान अपने हाथों में ले ली। कई बसों को पुलिस के चालकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चलाई। इससे यात्रियों को काफी राहत भी मिली।
इसी दौरान एक बस में पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध रुप वसूली करने का मामला सामने आया है। मामला फतेहाबाद से भूना आ रही बस का है। बस में पुलिसकर्मियों ने सवारियों से टिकट के पैसे तो ले लिए लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी। पुलिसकर्मी पैसे लेकर अपनी जेब में डालते गए। बाद में यात्रियों के हंगामा करने पर पुलिसकर्मियों ने पैसे बस स्टैंड पर आकर बुकिंग ब्रांच में जमा करवा दिए।
यात्रियों का कहना है कि सरकार ने बिना परिचालक और बिना किराया बस चलाने के आॅर्डर दे रखे है। इसके चलते पुलिसकर्मी यात्रियों की सुविधा के लिए बस चला रहे है लेकिन अवैध रुप से किराया वसूल करना सरासर गलत है। ऐसे में मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।