फतेहाबाद

पुलिसकर्मियों ने बिना टिकट वसूला किराया, हंगामा करने पर जमा करवाये पैसे

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सेवा, सुरक्षा और सहयोग के दावे पर खरा उतरते हुए फतेहाबाद पुलिस ने रोडवेज की बसों की कमान अपने हाथों में ले ली। कई बसों को पुलिस के चालकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चलाई। इससे यात्रियों को काफी राहत भी मिली।
इसी दौरान एक बस में पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध रुप वसूली करने का मामला सामने आया है। मामला फतेहाबाद से भूना आ रही बस का है। बस में पुलिसकर्मियों ने सवारियों से टि​कट के पैसे तो ले लिए लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी। पुलिसकर्मी पैसे लेकर अपनी जेब में डालते गए। बाद में यात्रियों के हंगामा करने पर पुलिसकर्मियों ने पैसे बस स्टैंड पर आकर बुकिंग ब्रांच में जमा करवा दिए।
यात्रियों का कहना है कि सरकार ने बिना परिचालक और बिना किराया बस चलाने के आॅर्डर दे रखे है। इसके चलते पुलिसकर्मी यात्रियों की सुविधा के लिए बस चला रहे है लेकिन अवैध रुप से किराया वसूल करना सरासर गलत है। ऐसे में मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उपायुक्त ने किया श्रीकृष्ण प्रणामी गौवंश अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिकों के कार्यों को तत्परता से निपटाने के लिए अब ई-दिशा केंद्रों में ही तैनात रहेंगे पटवारी : उपमंडलाधीश

Jeewan Aadhar Editor Desk

ध्यान और योग से मिलती आध्यात्मिक संतुष्टि व शांति : आर्य

Jeewan Aadhar Editor Desk