चंडीगढ़,
राज्य परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोडवेज की हड़ताल के मद्देनजर 4-5 छुट्टियों के दिनों में मैक्सी कैब में चालान नहीं काटने का ऐलान किया है। इस ऐलान से मैक्सी कैब संचालकों को अब आराम से बिना डरे सवारी बैठाने का मौका मिलेगा। वहीं बसों के न चलने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को भी दूर किया जा सकेगा। उन्होंने सभी स्कूलों व कॉलेजो के प्रबंधकों से की अपील की है कि विभाग द्वारा निर्धारित रेट्स पर बसे चलाये, जिसका भुगतान विभाग करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा 720 बसों के मामले को छोड़ अन्य मुद्दों पर जिन कर्मचारियों ने एस्मा का उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें इस मुद्दे को लेकर सीएम खट्टर ने बैठक बुलाई लेकिन मंत्री पवार को बीच में से ही वापस लौटना पड़ा।