हरियाणा

नगर निगम के चुनाव 16 दिसंबर को, डिप्टी मेयर का चुनाव होगा पहले की तरह

चंडीगढ़,
हरियाणा में पहली बार मेयर का चुनाव डायरेक्ट होने जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए इलेक्शन कमीशन का कहना है कि जैसे कि चुनाव डायरेक्ट होगा तो इसमें पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था का पालन भी करना होगा। हरियाणा में पांच नगर निगमों के चुनाव 16 दिसंबर हो होंगे।

जिसमें 1 से 6 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 19 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
कमीशन ने कहा कि इस बार चुनाव में मेयर के पद पर चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार 20 लाख की राशि खर्च कर सकता है। वहीं पार्षद 5 लाख और कमेटी पार्षद 2 लाख की राशि खर्च कर सकता है। जिसके चलते सभी उम्मीदवारों को 30 दिन के अंदर डिप्टी कमीश्नर को खर्च का सारा ब्यौरा देना होगा। चाहे फिर वो उम्मीदवार चुनाव जीते या फिर हारे। दोनों ही सुरत में ये अनिवार्य है। जानकारी देते हुए कमीशन ने बताया कि सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर का इलेक्शन डायरेक्ट नहीं है। वो उसी तरह से होगा जैसे अब तक होता आया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलिस ने तलाशी के लिए रोका युवक..युवक निकला कुख्यात अपराधी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड करना अनिवार्य, ऐसा ना होने पर 10वीं व 12वीं की परीक्षा से रहना होगा वंचित

हुड्डा और वोहरा को मिली राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत