हिसार

राष्ट्रगान के लिए प्रधान जितेन्द्र श्योराण शुरू करेंगे जागरूकता मुहिम

हिसार,
राष्ट्रगान का महत्व जन-जन तक पहुंचाने व हर नागरिक में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण 22 अक्तूबर से मुहिम शुरू करेंगे। इसके तहत वे हर रोज एक कार्यालय में जाकर वहां के कर्मचारियों एवं विभागाध्यक्ष से अनुरोध करेंगे कि वे हर रोज राष्ट्रगान गाकर ही अपना काम शुरू करें। वहां आए हुए नागरिकों से भी यह अपील की जाएगी।

जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि 22 अक्तूबर से उपायुक्त कार्यालय से शुरू की जाने वाली मुहिम के तहत हर विभागाध्यक्ष से मुहिम को कामयाब बनाने व अपने विभाग में इसे लागू करने की अपील की जाएगी। साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार को भी इस संबंध में ज्ञापन भेजा जाएगा कि वे सरकारी स्तर पर ऐसा करवाना सुनिश्चित करें। जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि राष्ट्रगान देशभक्ति का प्रतीक है और जब हम राष्ट्रगान गाते हैं तो स्वत: ही मन प्रफुल्लित होने लगता है। देशप्रेम हर नागरिक में होना चाहिए लेकिन इसके लिए हर नागरिक का जागरूक होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यह अपनी दिनचर्या में खुद के सजने-संवरने, साफ-सफाई, आसपास की सफाई व अपने वाहन की सफाई रखने में थोड़ा समय लगा सकते हैं तो फिर देश के नाम पर भी कुछ सेकेंड लगाने चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए काम शुरू करने से पहले राष्ट्रगान जरूरी किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी कार्यालयों में ऐसा कर दिया जाता है तो वहां आने वाले नागरिक भी इससे प्रभावित होंगे और उनमें देशभक्ति की भावना बलवती होगी। प्रधान ने बताया कि शुरूआती तौर पर यह अभियान एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व सेक्टरवासियों को साथ लेकर शुरू की जाएगी और बाद में शहर के अन्य संगठनों व नागरिकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग का ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

सांसद व राज्यमंत्री ने कोरोना राहत कोष में दिया सहयोग

29 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम