हिसार

एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मैजिस्टे्रट को दिया ज्ञापन

हिसार,
जिले के राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ाने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने वीरवार को अपनी मांगों को लेकर सिटी मैजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पंचकूला में सेक्टर 5 के हुड्डा पार्क में 1 अक्तूबर से बेमियादी धरना चल रहा है। 9 अक्तूबर से ईश्वर सिंह रिवाड़ी, कल्याण सिंह भारत गुरुग्राम, वेदप्रकाश महेन्द्रगढ़, राजेन्द्र सिंह सिरसा, शेरसिंह हिसार, सरोज दहिया पंचकूला बेमियादी आमरण अनशन पर बैठे हैं। एक्सटेंशन लेक्चरर्स के हितों के लिए उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
जिला हिसार के प्रधान सुरेश पूनिया व जिला महासचिव डा. कृष्ण कुमार जौहर ने बताया कि मुख्य मांग जॉब सिक्योरिटी और समान काम समान वेतन को लेकर पिछले लम्बे समय से एक्सटेंशन लेक्चरर्स संघर्ष की राह पर हैं। प्रदेश भर में लगभग दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर्स सेवाएं दे रहे हैं। हरियाणा में शिक्षा जगत में सबसे ज्यादा शोषण एक्सटेंशन लेक्चरर का हो रहा है। हरियाणा सरकार प्राइमरी गेस्ट टीचर्स को 26 हजार रुपए महीना, पी.जी.टी स्कूल गेस्ट लेक्चरर को 36 हजार रुपए प्रति महीना, जिनकी योग्यता एम.ए./एम.एस.सी. और बी.एड है और कॉलेज कंप्यूटर्स इंस्ट्रक्टर को 35 हजार रुपए प्रति महीना दे रही है। वही एक्सटेंशन लेक्चरार जिनकी योग्यता यू.जी.सी. के अनुसार नेट और पी.एच.डी. है, उन्हें मात्र 25 हजार रुपए प्रति महीना दिए जा रहे हैं।

यू.जी.सी. के अनुसार 1 नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की बेसिक सेलरी 57700 रुपए प्रति महीना है। हरियाणा सरकार ने नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर को यू.जी.सी. के अनुसार 7वां पे कमीशन लागू कर दिया है। एक्सटेंशन लेक्चरर की मांगों को लगातार अनदेखा करने के कारण एक्सटेंशन लेक्चरर में भारी रोष है क्योंकि जो साथी 9 अक्तूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं, उनकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। हरियाणा के सभी एक्सटेंशन लेक्चरर ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर सरकार ने इस सप्ताह उनकी मांगों जॉब सिक्योरिटी और समान काम समान वेतन 57700 प्रति महीना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो जल्द ही पूरे हरियाणा से सभी एक्सटेंशन लेक्चरर अपने परिवार सहित पंचकूला में अनशनकारियों के साथ महापड़ाव डाल देंगे। छात्र संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में जिला प्रधान सुरेश पूनिया, जिला महासचिव डा. कृष्ण कुमार जौहर के अलावा सतीश पानू, अनिल बुड़ानिया, गगन बंसल, नितिन, जतिन राणा, डा. संदीप सिंहाग, डा. अनिल, डा. अमित, डा. मनजीत, डा. मुकेश, मनोज कुमार, डा. रघु दुहन, डा. जगदीश कुमार, डा. शैलेन्द्र, हरदीप, राजपाल, बिमला, शालू आदि शामिल रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं : डिप्टी स्पीकर

हिसार : ब्लैक फंगस से 26 प्रतिशत मरीजों की मौत, 12 प्रतिशत के अंग निकाले

25 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk