हिसार

बेबी शौ में नन्हे बच्चों ने दिखाए जलवे

हिसार,
हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, सिरसा रोड पर हवन-यज्ञ के साथ शुरु किये गये नन्हे-मुन्हों के नये स्कूल आईकॉन में ग्रांड बेबी शौ का आयोजन किया गया। शौ में अपनी माताओं के साथ आए नन्हे बच्चों ने खूब जलवे दिखाए। बच्चों को गिफ्ट देकर पुरस्कृत भी किया गया। इससे पूर्व स्कूल के शुभारंभ अवसर पर आईकॉन ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर सुनील त्यागी व मुकुल त्यागी विशेष रुप से उपस्थित हुए। स्कूल का मुख्यालय दिल्ली में है।
आईकॉन ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर सुनील त्यागी ने बताया कि देश भर में उच्च शिक्षा के लिए आईकॉन एक जाना पहचाना नाम है। हरियाणा के हिसार शहर में सातवां स्कूल तथा देश भर में 70 से अधिक स्कूल उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। डेढ़ वर्ष से 4 वर्ष तक के बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्ले स्कूल के रुप में नई-नई तकनीक से पढ़ाया व सिखाया जाता है। बच्चों के क्लास रुम व प्ले रुम को आकर्षक रुप से कलरफुल डिजाईन किया गया है। स्कूल प्रबंधक दीपांशु बंसल व स्कूल हैड तमन्ना नारंग ने बताया कि बेबी शौ में सैंकड़ों बच्चों ने भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार जीते। इस अवसर पर संजय गोयल, जगदीश गोदारा, संजय नागपाल, पवन असरावां, सुरेन्द्र गांयल, मदन गोयल, अजय सिंगल, श्यामसुंदर, रामअवतार बंसल, कृष्ण कुमार, अंकित आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

आंगनवाड़ी महिलाओं ने छुड़ाए पुलिस व प्रशासन के पसीने

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदीप घरोंडा बने काजला खाप के प्रदेशाध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वामी सदानंद महाराज के आदमपुर कार्यक्रम में हुआ बदलाव