हरियाणा

चूरनवाले नोटों से खरीद ली जूलरी, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस तलाश रही ठग

चंडीगढ़,
जाली नोटों की खबरें कई बार आपने पढ़ी होंगी लेकिन यहां मामला बिलकुल अलग है। जालंधर में एक जूलर को एक महिला और एक पुरुष ने ठगी का शिकार बनाया। जालंधर में एक महिला और एक पुरुष एक जूलरी शॉप में पहुंचे, जहां पर उन्होंने आभूषण विक्रेता से जूलरी खरीदी और इसके एवज में उसे चूरनवाले नोट थमा दिए।


इन नोटों में मनोरंजन बैंक के साथ कूपन 500 लिखा हुआ है। इस धोखाधड़ी के बारे में जैसे ही जूलर को पता चला उसके होश फाख्ता हो गए और वह पुलिस के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने कहा, ’22 अक्टूबर को उन्होंने 56 ग्राम जूलरी खरीदी और बदले में ये नोट दिए। सीसीटीवी फुटेज के जरिए दोनों की तलाश की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।’

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन मिले राहुल गांधी से—चर्चाओं का दौर हुआ आरंभ

गुरुग्राम में 200 झुग्गियां जलकर खाक, एक बच्चे की मौत

डाक्टर बना हैवान, रेप के बाद महिला की हत्या की