हिसार

रेलवे स्टेशन के गेट के पास फायरिंग, एक की मौत दूसरा गंभीर

हिसार,
रेलवे स्टेशन पार्किंग से कुछ आगे कुछ युवकों ने फायरिंग करके एक युवक को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक यु​वक की पहचान कंवारी गांव निवासी अजय के रुप में हई है। उसका शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।

जानकारी के मुताबिक, वीरवार रात करीब 11 बजे अजय अपने दोस्त उमरा निवासी दीपक उर्फ दीपू व संदीप के साथ बठिंडा से रेलवे ग्रुप डी का पेपर देकर लौटा था। इस दौरान उसकी कुछ युवकों से क​हासुनी हो गई। इसके चलते आधा दर्जन युवकों ने अजय और उसके साथियों को पार्किंग के पास रोक लिया। लेकिन वहां से पार्किंग के लोगों ने दोनों गुटों को अलग कर दिया और अजय व उसके साथियों को वहां से निकाल दिया।

इसके बाद जैसे ही अजय और उसके साथी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे युवकों ने फायरिंग कर दी। अजय के पेट में गोली लगी और जमीन पर गिर गया। इसके बाद दीपक उर्फ दीपू के भी गोली लगी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।

दोनों को आनन—फानन में नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दीपक उर्फ दीपू को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मामले की तफतीश में लग गई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

विद्यार्थियों के रोजगार व प्रशिक्षण को लेकर बहुतकनीकी ने किया एम.ओ.यू.

फतेहाबाद पुलिस का 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सुभाष गुर्जर बने रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लॉक हिसार-1 के प्रधान

Jeewan Aadhar Editor Desk