हिसार,
रेलवे स्टेशन पार्किंग से कुछ आगे कुछ युवकों ने फायरिंग करके एक युवक को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक युवक की पहचान कंवारी गांव निवासी अजय के रुप में हई है। उसका शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।
जानकारी के मुताबिक, वीरवार रात करीब 11 बजे अजय अपने दोस्त उमरा निवासी दीपक उर्फ दीपू व संदीप के साथ बठिंडा से रेलवे ग्रुप डी का पेपर देकर लौटा था। इस दौरान उसकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। इसके चलते आधा दर्जन युवकों ने अजय और उसके साथियों को पार्किंग के पास रोक लिया। लेकिन वहां से पार्किंग के लोगों ने दोनों गुटों को अलग कर दिया और अजय व उसके साथियों को वहां से निकाल दिया।
इसके बाद जैसे ही अजय और उसके साथी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे युवकों ने फायरिंग कर दी। अजय के पेट में गोली लगी और जमीन पर गिर गया। इसके बाद दीपक उर्फ दीपू के भी गोली लगी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।
दोनों को आनन—फानन में नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दीपक उर्फ दीपू को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मामले की तफतीश में लग गई।