देश

महिला शिक्षक हत्याकांड: पर्सनल डायरी से खुला हत्या का राज

नई दिल्ली,
दिल्ली के बवाना इलाके में महिला टीचर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के मामले में पुलिस ने महिला टीचर के पति मंजीत, पति की गर्लफ्रेंड एंजेल गुप्ता और गर्लफ्रेंड के मुंह बोले पिता राजीव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, महिला टीचर सुनीता के पति मंजीत ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके पिता के साथ मिलकर हत्या की साज़िश रची।

मंजीत ने अपनी पत्नी की हत्या उस दिन करवाई जिस दिन वो मंजीत की लंबी उम्र के लिए करवाचैथ का व्रत रखी थी। मंजीत का शादी से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड से संबंध थे। इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को लग गई थी। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। वहीं, मंजीत अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए के लिए अपनी पत्नी की हत्या करवा दी।

सुनीता हरियाणा के सोनीपत के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थी। पुलिस को उसकी पर्सनल डायरी मिली थी। डायरी में कुछ बातें लिखी हुई थी, जिसके आधार पर उसके पति को गिरफ्तार किया गया। पहले तो वह अपने आप को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि पत्नी के शरीर में तीन गोली मारी गई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

ममता बनर्जी के भतीजा को CBI ने किया समन जारी, स्मगलिंग का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

फारूक अब्दुल्ला बोले- इनके बाप का नहीं PoK, वह पाकिस्तान के पास है, वह उसके पास ही रहेगा

Jeewan Aadhar Editor Desk

गर्मी के चलते हुई पहली मौत