नई दिल्ली,
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हालचाल जानने के लिए फिक्रमंद हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने गुरुवार को बीजेपी जिला जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और विधायकों से अलग-अलग फोन पर बात और लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कराने की सलाह दी और मास्क की जगह गमछा से मुंह बांधकर बाहर रहने की सलाह दी। इस गमछा मंत्र से आमजन को काफी आसानी होगी। क्योंकि आमजन इससे पहले मास्क को ही सबसे ज्यादा बेहतर मान रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बीजेपी के वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से बातचीत की। जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने मीडिया में इस बात को स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उन्हें फोन कर काशी का हालचाल जाना। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि करीब तीन बजे पीएम का फोन आया और उन्होंने आरोग्य ऐप को डाउनलोड करने सहित तमाम बातें की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप को सभी डाउनलोड करें एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। मोदी ने पूछा कि क्षेत्र के लोगों की क्या भावना है। इस पर हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जनता आप के निर्देशों का पालन शत—प्रतिशत कर रही है।निर्देश आते ही जनता उसके पालन की तैयारी शुरू कर देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत जल्दी सब ठीक हो जाएगा ऐसी कामना है।
बीजेपी के प्रदेशस्तरीय नेताओं की तरफ से मास्क बनवाने की बात पर पीएम मोदी ने जिला अध्यक्ष से कहा कि ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप लोग अपने गमछा से ही मुंह बांधकर निकलिए। इस दौरान पीएम ने कहा कि मास्क पहनना ही जरूरी नहीं है। बिना वजह खर्च के चक्कर में न पड़ें। पीएम की सलाह पर जिला अध्यक्ष ने शुक्रवार को वाराणसी में लोगों के बीच गमछा भी बांटने की योजना बनाई है।