लाडवा,
कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि इनेलो का अस्तित्व खत्म हो चुका है। जो पार्टी अपना घर नहीं संभाल सकती वह प्रदेश को क्या संभालेगी। ऐसी पार्टी को सत्ता से दूर ही रखना चाहिए। किरण चौधरी युवा नेता संदीप गर्ग के लाडवा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने चहेतों को पहुृंचाने के लिए रोडवेज परमिट देकर घपले कर रही है। 34 रुपए प्रति कि.मी. की दर पर बसें किराए पर ली जा रही हैं, जबकि पड़ोसी राज्यों में 20 से 21 रुपए प्रति कि.मी. की दर पर चल रही हैं। चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए यह घोटाला किया जा रहा है। इस अवसर पर मनदीप सिंह तूर, भगवंत सिंह विर्क, सुखबीर सिंह संधू, जिया लाल, धर्मपाल कंबोज, राकेश वाल्मीकि व जितेंद्र मोहन मोंटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।