बवानीखेड़ा,
कस्बे में सीवर व सफाई के मुद्दे पर हरियाणा जागृति मोर्चा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी। इसमें कोर्ट के आदेश पर नगरपालिका के सचिव को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा।
मोर्चा की ओर से अधिवक्ता मीना चौपड़ा व सुमन दहिया ने बताया कि पिछले कई महीनों से कस्बे की सीवर व सफाई व्यवस्था ठप चल रही है। इस मामले में मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंधू ने कोर्ट में अक्टूबर माह में जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें नगरपालिका की ओर से अधिवक्ता शंकर धोपड़ा व विनोद तंवर, एसडीओ व एक्सीयन जनस्वास्थ्य विभाग व्यक्तिगत रूप से पेश हुए थे। मामले को देखकर नगरपालिका सचिव के न पहुंच पाने के कारण उन्हें 15 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैँ ताकि समस्या का निदान हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जन-जन के लिए सीवर लाइन ठप होने के कारण मकान गिरने का खतरा बना हुआ है, वहीं महामारी की आशंका है।