भिवानी हरियाणा

अव्यवस्था पर नगरपालिका सचिव को कोर्ट ने किया तलब

बवानीखेड़ा,
कस्बे में सीवर व सफाई के मुद्दे पर हरियाणा जागृति मोर्चा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी। इसमें कोर्ट के आदेश पर नगरपालिका के सचिव को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा।
मोर्चा की ओर से अधिवक्ता मीना चौपड़ा व सुमन दहिया ने बताया कि पिछले कई महीनों से कस्बे की सीवर व सफाई व्यवस्था ठप चल रही है। इस मामले में मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंधू ने कोर्ट में अक्टूबर माह में जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें नगरपालिका की ओर से अधिवक्ता शंकर धोपड़ा व विनोद तंवर, एसडीओ व एक्सीयन जनस्वास्थ्य विभाग व्यक्तिगत रूप से पेश हुए थे। मामले को देखकर नगरपालिका सचिव के न पहुंच पाने के कारण उन्हें 15 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैँ ताकि समस्या का निदान हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जन-जन के लिए सीवर लाइन ठप होने के कारण मकान गिरने का खतरा बना हुआ है, वहीं महामारी की आशंका है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फतेहाबाद, भिवानी तथा रेवाड़ी में फसल खराबे की भरपाई की राशि जारी

अपना घर मामले में जसवंती सहित 9 आरोपी दोषी, 24 को सुनाई जायेगी सजा

स्वामी सच्चिदानंद जी ने मोटरसाइकिल व इंजन का हवाला देकर किया नशे के प्रति जागरूक

Jeewan Aadhar Editor Desk