जींद हरियाणा

गनमैन सहित इनेलो विधायक हुए लापता, चर्चाओं का दौर आरंभ

नरवाना,
इनेलो की फूट का खमियाजा अब पार्टी से जुड़े विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। इसी कड़ी में इनेलो पार्टी से नरवाना के विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार अपने गनमैन सहित गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पिरथी सिंह नरवाना से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन शाम के बाद से उनका व उनके गनमैन का मोबाइल बन्द आ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, इनेलो पार्टी के आपसी विवाद के चलते पिरथी सिंह को भूमिगत होना पड़ा है, क्योंकि वे पार्टी में बढ़े विवाद के बाद से अजय चौटाला के समर्थन में खड़े हुए थे। कयास यह भी है कि वे जानबूझकर भूमिगत हो गए हों ताकि वे 17 नवंबर की रैली में शामिल होने से पहले हाईजैक न हो जाएं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आटो रिक्शा पर लगेंगे फेयर मीटर, बिना पंजीकृत आॅटो होंगे इम्पाउंड

केवल दो—चार महीनें में कैसे बने बड़ा नेता—जानें मनोहर फार्मूला

छात्र चुनावों का विरोध, पुलिस और छात्रों के बीच तनातनी का माहौल