आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली खुर्द स्थित आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने गत दिवस पानीपत में सम्पन्न हुई हरियाणा स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के अंडर-11 में चैम्पियन बनकर पूरे प्रदेश में अपनी धाक जमाई है। गोल्ड मेडल के अलावा अंडर-14 व 17 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस खुशी में स्कूल के प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया।
इसके बाद ग्रामीणों द्वारा गांव चूली कलां, चूली खुर्द, चूली बागडिय़ान व दड़ौली में इन खिलाडिय़ों का विजय जलूस निकाला गया। ग्रामवासियों ने जगह-जगह मिठाइयां बांटकर फूल व नोटों की मालाओं से इनका स्वागत किया। इन खिलाडिय़ों ने चूली स्पोट्र्स अकैडमी में कोच नरेंद्र बैनीवाल व विनोद डूडी से प्रशिक्षण लेकर 2 साल की अवधि में ही इस उपलब्धि को हासिल किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि संतलाल इंस्पैक्टर, सरपंच विकास बैनीवाल, प्राचार्य ओमप्रकाश गढ़वाल, डायरैक्टर जगदीश चंद्र जांगड़ा, सतपाल चूलियन, राजेंद्र बैनीवाल, रघुवीर मंडेरना, नवीन बिंदल, उग्रसेन ज्याणी, प्रमोद गोदारा, अनिल बैनीवाल, हवा सिंह मूंड, दीपक बैनीवाल, सुरेंद्र बैनीवाल आदि ने खिलाडिय़ों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जलूस में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की।