आदमपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को सकार करने के लिए बड़े स्तर पर डिप्लोमा इंजिनियर्स की आवश्यकता आने वाले दिनों में होगी। इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। लड़कियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ मेधावी छात्रों, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। आनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजिनियरिंग व डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 19 जून कर दी गई। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून निर्धारित की गई थी।
संस्थान के प्राचार्य डी.के. रावत ने बताया कि प्रार्थी ऑनलाइन आवेदन के बाद 20 जून को शाम 5 बजे तक अपने मूल प्रमाण पत्र संबंधित संस्थान में सत्यापित करवाए। तकनीकी शिक्षा विभाग के ज्वांइट डायरैक्टर ने इस संबंध में प्रदेश के सभी बहुतकनीकी संस्थानों में ई-मेल भेजकर ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया आगे बढ़ाने की जानकारी दी है। इसके बाद 22 जून को डिप्लोमा फार्मेसी और 23 जून को डिप्लोमा इंजिनियरिंग की मैरिट/रैंक लिस्ट सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।
आनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे
संस्थान में चल रहे है 7 प्रोफेशनल कोर्स
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में इस समय 7 ट्रेड के कोर्स करवाए जा रहे है। करीब 31 साल पहले संस्थान की शुरूआत डिप्लोमा मैनेजमैंट और डिप्लोमा फार्मेसी के साथ 2 कोर्स से की गई थी। अब संस्थान में कुल 7 रोजगारपरक कोर्स चलाए जा रहे है। जिनमें इनके अलावा कम्प्यूटर इंजिनियरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, फूड टैक्नॉलोजी, मैकेनिकल व सिविल इंजिनियरिंग ट्रेड शामिल है। संस्थान में अनुसूचित जाति व सामुदायिक विकास योजना के तहत समय-समय पर विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे है।
आनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे
प्लेसमैंट पर रहेगा जोर: प्राचार्य
संस्थान के प्राचार्य डी.के. रावत ने कहा संस्थान से सैंकड़ों विद्यार्थी विभिन्न कपंनियोंं में अच्छे पदों पर कार्यरत है। इनके अलावा कुछ ऐसे भी विद्यार्थी है जो देश व विदेश में स्वयं का रोजगार स्थापित किए है। संस्थान का उद्देश्य शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को रोजगार देना भी है। विद्यार्थियों की ज्यादा से ज्यादा प्लेसमैंट के लिए पूर्व छात्रों की एसोसिएशन का गठन किया गया है।