फतेहाबाद

एडवोकेट को बाबा ने दी जान से मारने की धमकी—मामला दर्ज

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
एक एडवोकेट को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एडवोकेट की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में एडवोकेट अशोक कुमार कड़वासरा ने बताया कि उसके फोन पर कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

एडवोकेट के मुताबिक फोन करने वाले ने कहा कि ” मैं रिक्शावाला बाबा बोल रहा हूं और पहले पांच हत्या कर चुका हूं, अगर तू (एडवोकेट) मेरे कहने पर नहीं चला या मेरे साथ पूजा नहीं की तो तुझे भी मार डालूंगा”। फोन कॉल के बाद एडवोकेट ने पुलिस को लिखित शिकायत दी।

सिटी थाना एसएचओ रिछपाल सिंह ने बताया कि एडवोकेट अशोक कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएचओ ने बताया कि एडवोकेट ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसे किसी बाबा ने जान से मारने की धमकी दी है, फिलहाल केस दर्ज कर आरोपी की खोज की जा रही है। पहचान होने पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एक या दो बेटी होने पर स्वेच्छा से आॅप्रेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

मालगाड़ी के 2 डिब्बे उतरे पटरी से, बड़ा हादसा टला

दुग्गल को डीजीपी ने दिए विशेष निर्देश, कांग्रेस—जेजेपी की शिकायत पर हुई कार्रवाई