जींद हरियाणा

दुष्यंत चौटाला इशारों में बोले जिंदगी में इनेलो में नहीं जायेंगे

जींद,
सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंच के माध्यम से पूछा कि आखिर उनकी क्या खता थी, जिसकी सजा उनको दी गई है। उन्होंने कहा चौ.ओमप्रकाश चौटाला उनके दादा है, थे और रहेंगे। उनका हर फैसला वे मानते है। एक दिन ऐसा आयेगा कि वे चौ. ओमप्रकाश चौटाला को इसी मंच पर खड़ा करके दिखायेंगे कि उन्हें कमजोर करने वाले कामयाब नहीं हो पाए है।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा पांडवों को वन में भेजने वाले बहुत खुश हुए थे, लेकिन पांडव अपने आत्मबल और संघर्ष के बल पर विजयी हुए। ऐसा ही संघर्ष आज हमें करना होगा। उन्होंने साफ किया कि जिस पार्टी से उन्हें निकाला गया है—वे उस तरफ कभी मूहं नहीं करेंगे—बाकि डा. अजय चौटाला जो निर्णय लेंगे—वो मंजूर होगा। वे जन्म से लोकदली है और मरने तक लोकदली रहेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जाट आरक्षण को लेकर यशपाल मलिक 23 मई को रामायण रेलवे ट्रैक पर

अव्यवस्था पर नगरपालिका सचिव को कोर्ट ने किया तलब

Jeewan Aadhar Editor Desk

देर रात बदमाशों ने सरपंच से छीनी गाड़ी, ग्रामीणों ने बदमाशों को घेरा तो फायरिंग में सरपंच की मौत— गांव में तनाव का महौल