हरियाणा

सरकार ने 18 मंडियों में लगाई गेहूं खरीद पर रोक

चंडीगढ़,
प्रदेश की 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर 24 घंटे के लिए रोक लगाई गई है। इसमें यमुनानगर में रादौर, कुरूक्षेत्र में थानेसर, पिहोवा, ईस्माईलाबाद, लाडवा और बबैन, करनाल में निसिंग, तरावडी, असन्ध, इन्द्री व नीलोखेड़ी, अम्बाला में अम्बाला शहर व साहा, कैथल में कैथल, कलायत व चौका, सोनीपत में गोहाना, पानीपत में समालखा में 24 घंटे के लिए खरीद पर रोक लगाई है। गेहूं की ज्यादा आवक होने के कारण सरकार ने ये निर्णय लिया है।

इन मंडियों के पास अतिरिक्त खरीद केन्द्र खोलेने के लिए जिला उपायुक्तों को अधिकृत किया गया है। इसके साथ धीमे उठान के समाधान के लिए परिवहन प्रबन्धक निर्णय लेगें। वहीं अगर ठेकेदार उठान नहीं करता तो जिला स्तरीय कमेटी को अन्य तरीकों से काम लेने के लिए अधिकृत सरकार ने किया है।

Related posts

ब्राह्मण हुए योगगुरु रामदेव पर गर्म, दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम

Jeewan Aadhar Editor Desk

HC ने कहा दो दिन भी युवक—युवती साथ रहे तो लिव इन रिलेशनशिप माना जायेगा

रोडवेज की बस गिरी खाई में, दर्जनभर लोग हुए घायल