फतेहाबाद

विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग, युवक हुआ घायल

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
गांव चौबारा में एक विवाह समारोह के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुअा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने दुनाली से फायर किया जो गोली पास खड़े शख्स के पैर में जा लगी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला की जांच शुरु कर दी है।

बताया कि चौबारा गांव में शादी समारोह के रिसेप्शन कार्यक्रम में फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए दुल्हे के रिश्तेदार ने फायरिंग कर दी, जो गोली पास खड़े शख्स के लग गई। जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला और गोली लगने से घायल हुए शख्स का रिश्तेदार ही है।

डीएसपी ने बताया कि एसएचओ को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच चल रही हैं। मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले में फायरिंग करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और कार्रवाई जारी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

720 नशीली गोलियों के साथ बाईक चालक गिरफ्तार

लवारिश 2 लाख रुपए मामला : स्वास्थ मंत्री विज ने मामले पर लिया संज्ञान

Jeewan Aadhar Editor Desk

कारगिल विजय दिवस पर विधायक ने मां भारती के वीर सपूतों को किया नमन

Jeewan Aadhar Editor Desk