हिसार

आदमपुर क्षेत्र में कोरोना से 2 मौत पोर्टल पर हुई अपडेट

आदमपुर,
कोरोना संक्रमण के मामले क्षेत्र में लगातार घटते जा रहे हैं। इस दौरान आदमपुर क्षेत्र ने बहुत—से लोगों को सदा के लिए खो दिया। स्वास्थ्य विभाग ने 5 जून को क्षेत्र के गांव बगला में एक युवक और ढ़ाणी मोहब्बतपुर में एक बुजुर्ग की मौत को अपडेट किया है।
विभाग के पोर्टल के अनुसार गांव बगला निवासी 31 वर्षीय मनीराम का निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने बाद उनको 31 मई को हिसार के जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वेंटिलेंटर पर उपचार के दौरान 1 जून को उनका निधन हो गया।

वहीं गांव ढाणी मोहब्बतपुर निवासी 65 वर्षीय ओमप्रकाश को कोरोना संक्रमण के चलते गंभीरावस्था में 1 जून को हिसार के सपरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही उनका निधन हो गया। दोनों को कोविड नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Related posts

परिवार सोता रहा..चोर सोना—चांदी के आभूषण और नगदी लेकर हो गए फुर्र

ब्राह्मण सभा के दो बार प्रधान रहे विश्वंभर दयाल शर्मा का निधन

वैश्विक महामारी से निपटने में साहित्य का महत्वपूर्ण योगदान : डॉ. संदीप सिंहमार