हिसार

शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात तोड़े मकानों के शीशे व स्ट्रीट लाइट

आदमपुर(अग्रवाल)
जवाहर नगर क्षेत्र में गत रात्रि शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। देर रात को रामदेव मंदिर इलाके में इन शरारती तत्वों ने कुछ घरों में पत्थर मार कर के शीशे तोड़ दिए इसके अलावा क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों को भी तोड़ दिया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अक्सर रात के समय शरारती तत्व इस तरह की हरकतें करते हैं वह शराब पीकर लोगों के साथ मारपीट करते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार इस बात को लेकर स्थानीय अधिकारियों को शिकायत दी गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जवाहर नगर की 4-5 गलियों में बड़ी मुश्किल से लगवाई गई स्ट्रीट लाइटों को इन शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। अब पूरा क्षेत्र अंधेरे की चपेट में आ गया है स्थानीय निवासियों ने कहा की इसकी लिखित शिकायत सुबह ही पुलिस को दी गई है लेकिन अब तक इस सिलसिले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर जल्द पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन हमें आला अधिकारियों के पास जाना पड़ेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

वैब लिंक आधारित एसएमएस के माध्यम से होगी होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य स्तर की निगरानी

मिशन चहक : घरेलू महिला कामगारों के लिए 18 को महाराजा अग्रसेन भवन में लगेगा तीसरा शिविर

Jeewan Aadhar Editor Desk

साहिल काकड़ के सहायक प्रोफेसर बनने पर हिसार बिश्नोई मंदिर में बांटे लड्डू

Jeewan Aadhar Editor Desk