आदमपुर(अग्रवाल)
जवाहर नगर क्षेत्र में गत रात्रि शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। देर रात को रामदेव मंदिर इलाके में इन शरारती तत्वों ने कुछ घरों में पत्थर मार कर के शीशे तोड़ दिए इसके अलावा क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों को भी तोड़ दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अक्सर रात के समय शरारती तत्व इस तरह की हरकतें करते हैं वह शराब पीकर लोगों के साथ मारपीट करते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार इस बात को लेकर स्थानीय अधिकारियों को शिकायत दी गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जवाहर नगर की 4-5 गलियों में बड़ी मुश्किल से लगवाई गई स्ट्रीट लाइटों को इन शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। अब पूरा क्षेत्र अंधेरे की चपेट में आ गया है स्थानीय निवासियों ने कहा की इसकी लिखित शिकायत सुबह ही पुलिस को दी गई है लेकिन अब तक इस सिलसिले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर जल्द पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन हमें आला अधिकारियों के पास जाना पड़ेगा।