हिसार,
कोरोना संकट के समय प्रदेश की जनता हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में बढ़ चढ़ पैसा जमा करवा रही है, ताकि कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सके। पीएलए निवासी रिटायर्ड हेडमास्टर श्रवण चुघ ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपनी पैंशन से 20 हजार रुपए दिये। उन्होंने मेयर गौतम सरदाना को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड का चेक सौंपा। मेयर गौतम सरदाना ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में चेक देने रिटायर्ड हेडमास्टर श्रवण चुघ का पर आभार जताया।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि हरियाणा कोरोना रिलीफ़ फंड में निरन्तर शहरवासी अपना सहयोग कर रहे है। जिससे कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को हम जीत सके। मुझे पूरी उम्मीद है कि शहरवासियों का सहयोग इसी तरह बना रहेगा। पीएलए निवासी रिटायर्ड हेडमास्टर श्रवण चुघ ने कहा कि कोरोना संकट के समय हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए, ताकि इस जंग को हम जीत सके। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्य आवश्यक सुविधाए जनता को ओर मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि वह गवर्नमेंट हाई स्कूल से हेड मास्टर के पद से रिटायर्ड है। हरियाणा कोरोना रिलीफ़ फंड में अपनी पेंशन से 20 हजार रुपए दिए है।
previous post