हिसार

ज्योति सावित्री बाई फूले महिला उत्थान मंच ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

हिसार,
ज्योति सावित्री बाई फूले महिला उत्थान मंच हिसार द्वारा बौद्ध विहार हरिदास कालोनी हिसार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंच की अध्यक्षा कमलेश राय ने दलित समाज की महिलाओं की उच्च शिक्षा में स्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि दलित महिलाएं दूसरे समाज की महिलाओं की अपेक्षा आज की उच्च शिक्षा में काफी पिछड़ी हुई हैं जो कि बेहद चिंता का विषय है। उच्च शिक्षा में पिछडऩे का एक सबसे बड़ा कारण जातीय भेदभाव भी है जिसके कारण उन छात्राओं में आत्म विश्वास की कमी हो जाती है और वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती। इसी विषय पर ज्योति बगला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला दिवस मनाने का औचित्य तभी पूरा होगा जब सभी महिलाओं को समान रूप से शिक्षा व अन्य अधिकार मिलें और शिक्षा को प्राप्त करने में सभी आर्थिक व समानता के अधिकार प्राप्त हों। इस गोष्ठी में अध्यक्षा कमलेश राय के अलावा आशा खिच्ची, दिपिका, नीरज, कृष्णा, जमुना, वीना सोलंकी, विद्या, कृष्णा तंवर आदि मंच की सदस्य मौजूद रहीं।

Related posts

मिलीभगत से व रिश्वत देकर करवाई रजिस्ट्री, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

ग्राम सचिव की परीक्षा 9 व 10 जनवरी को, आयुक्त ने बैठक में की तैयारियों की समीक्षा

दीपेंद्र हुड्डा के चौथी बार सांसद बनने पर युवा कांग्रेस ने बांटे लड्डू

Jeewan Aadhar Editor Desk