हिसार

ज्योति सावित्री बाई फूले महिला उत्थान मंच ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

हिसार,
ज्योति सावित्री बाई फूले महिला उत्थान मंच हिसार द्वारा बौद्ध विहार हरिदास कालोनी हिसार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंच की अध्यक्षा कमलेश राय ने दलित समाज की महिलाओं की उच्च शिक्षा में स्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि दलित महिलाएं दूसरे समाज की महिलाओं की अपेक्षा आज की उच्च शिक्षा में काफी पिछड़ी हुई हैं जो कि बेहद चिंता का विषय है। उच्च शिक्षा में पिछडऩे का एक सबसे बड़ा कारण जातीय भेदभाव भी है जिसके कारण उन छात्राओं में आत्म विश्वास की कमी हो जाती है और वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती। इसी विषय पर ज्योति बगला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला दिवस मनाने का औचित्य तभी पूरा होगा जब सभी महिलाओं को समान रूप से शिक्षा व अन्य अधिकार मिलें और शिक्षा को प्राप्त करने में सभी आर्थिक व समानता के अधिकार प्राप्त हों। इस गोष्ठी में अध्यक्षा कमलेश राय के अलावा आशा खिच्ची, दिपिका, नीरज, कृष्णा, जमुना, वीना सोलंकी, विद्या, कृष्णा तंवर आदि मंच की सदस्य मौजूद रहीं।

Related posts

शकुंतला खिचड़ चेयरपर्सन व रिशाल कल्याण बने वाईस चेयरमैन

आदमपुर में 210 कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान

Jeewan Aadhar Editor Desk

पर्यावरण दिवस के मौके पर चौधरीवाली में रक्तदान शिविर व पौधारोपण का आयोजन